“तारक मेहता…” के लेखक ने किया सुसाइड, परिवार के ब्लैकमेलिंग का शक
लुधियाना। कॉमेडी शो “तारक मेहता का उल्टा चश्मा” के लेखक अभिषेक मकवाना ने सुसाइड कर लिया है। उनके परिवार को शक है कि अभिषेक साइबर क्राइम का शिकार हुए थे और उन्हें लगातार ब्लैकमेल किया जा रहा था। परिवार ने यह भी दावा किया कि उन्हें लगातार फोन पर धमकियां मिल रही थी और कर्ज चुकाने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक 27 नवंबर को अभिषेक ने मुंबई स्थित अपने घर पर सुसाइड कर लिया। उनके सुसाइड नोट में किसी भी वित्तीय परेशानी का दावा नहीं किया गया था। उनके भाई का कहना है कि उन्हें वित्तीय गड़बड़ी के बारे में जानकारी अभिषेक के निधन के बाद मिली। अभिषेक के भाई का कहना है कि भाई के गुजर जाने के बाद उनके मेल चेक किए। उन्हें कई फोन अलग–अलग नंबर से आ रहे थे। एक कॉल बांग्लादेश के नंबर से और एक कॉल म्यानमार के नंबर से आया था। मुंबई स्थित चारकोप पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है। जांच अधिकारी का कहना है कि परिवार ने पुलिस को फोन नंबर उपलब्ध करा दिए हैं और वे बैंकों के लेनदेन की जांच कर रहे है।