हिप्नोटइज करके बनाई अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल करके कई महीनों तक किया रेप, युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मोहाली (अमर ज्वाला ब्यूरो)। तंत्र विद्या के सहारे दूसरों को अपने वश में करने और उनसे मनचाहा काम कराने की विद्या सीखने की इच्छा ने एक युवती को हवस के पुजारी का शिकार बना दिया। खुद को तांत्रिक बताने वाले व्यक्ति ने युवती को हिप्नोटाइज करके उसकी अश्लील वीडियो बनाई और फिर उसके सहारे ब्लैकमेल करके कई महीने तक उससे रेप किया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। खरड़ के डीएसपी करन संधू के मुताबिक पुलिस को दी शिकायत में पीडि़त युवती ने बताया कि उसे तंत्र विद्या सीखने की इच्छा थी। इस कारण वह सोशल मीडिया पर ऐसे लोगों को खोज रही थी, जो उसे यह काम सिखा सके। इसी दौरान उसे सुरिंदर टूडवाल नामक व्यक्ति मिला, जिसने उससे कहा कि वह उसे यह विद्या सिखा देगा। युवती का आरोप है कि वह उससे मिली तो उसने उसे हिप्नोटाइज करके उसकी अश्लील वीडियो बना ली और इनके सहारे ब्लैकमेल करके उससे कई माह तक रेप करता रहा। पुलिस ने राजस्थान निवासी सुरिंदर टूडवाल को गिरफ्तार कर लिया। उस पर वहां भी कई ठगी करने और झगड़े का केस दर्ज हैं।