तलाक दिए बिना कराई दूसरी शादी, फिर उसे भी छोडक़र भाग गया
लुधियाना (राजकुमार साथी)। मुंडिया कलां की प्रताप कॉलोनी निवासी शशांक दूबे नामक व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी को बिना तलाक दिए छोड़ दिया और गोपाल नगर निवासी 26 साल की महिला से दूसरी शादी रचा ली। लेकिन कुछ महीने के बाद वह उसे भी छोडक़र भाग गया। अब दूसरी पत्नी ने उसके खिलाफ थाना साहने वाले में रेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। सब इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि गोपाल नगर निवासी एक महिला ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत देकर कहा था कि मुंडिया कलां की प्रताप कॉलोनी गली नंबर-3 निवासी शशांक दुबे ने 28 अप्रैल 2019 में उसके साथ शादी की थी।
वह उसकी मर्जी के बिना उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। कुछ दिन बाद उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है। इस बारे में जब उससे पूछा तो उसे छोडक़र भाग गया। तब उसे एहसास हुआ कि शशांक ने उसे धोखे में रखकर गलत मंशा से उसके साथ शादी की थी। आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी और रेप की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी को उसके संभावित ठिकानों पर रेड की जा रही है।