ड्यूटी फ्रस्र्ट : पहले क्लाइंट को बेल दिलाई, फिर ली दुल्हन संग विदाई
चंडीगढ़। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के एक वकील ने ड्यूटी फ्रस्र्ट, फैमिली सेकेंड, के फॉर्मूले पर अमल करते हुए पहले अपने क्लाइंट को बेल दिलवाई और फिर दुल्हन संग विदाई लेकर अपना घर बसाया। उसके इस कदम की कोर्ट ने भी सराहना करते हुए उनके वैवाहिक जीवन के सुखमय होने की कामना की।
हाईकोर्ट के युवा वकील लुपिल गुप्ता के बठिंडा निवासी क्लाइंट अंग्रेज सिंह के खिलाफ बठिंडा पर मई 2019 में एफआईआर दर्ज हुई थी, लेकिन उसे अरेस्ट नहीं किया गया था। अब उसे पता चला था कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है। इसी लिए एडवोकेट लुपिल गुप्ता की मार्फत अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी, जिस पर 28 अक्टूबर को सुनवाई होनी थी। वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिए लुपिल गुप्ता ने कोर्ट में दलील दी कि एफआइआर दर्ज होने 17 माह बाद भी पुलिस ने चार्जशीट नहीं दायर की। इसलिए याची को नैसॢगक रूप से जमानत का अधिकार है। अभियोजन पक्ष के वकील ने सुनवाई स्थगित करने का आग्रह किया, लेकिन लुपिल गुप्ता ने इसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि वह सुबह से सुनवाई के इंतजार में बैठे हैं। कल रात ही उनकी शादी हुई है और डोली की सुबह की रस्म केस की सुनवाई के बाद होनी है।
उनकी वीडियो कांफ्रेसिंग के कारण सुबह की रस्में रुकी हुई हैं, जो कोर्ट की सुनवाई के बाद होंगी। यह सुनने के बाद हाई कोर्ट के जस्टिस अरुण मोंगा ने लुपिल को सुखद वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दीं और फिर उनकी दलील से सहमति जताते हुए उनके क्लाइंट को जमानत का हकदार माना।