डॉ. कक्कड़ ने संभाला सीएस का चार्ज
लुधियाना (राजकुमार साथी)। डॉ. सुखजीवन कक्कड़ ने लुधियाना के सिविल सर्जन पद का चार्ज संभाल लिया है। इस संबंध में सेहत विभाग के प्रमुख सचिव हुसन लाल ने आदेश जारी किए थे। डॉ. कक्कड़ इससे पहले बरनाला में इसी पद पर तैनात थे। वे लुधियाना सिविल अस्पताल में एसएमओ के तौर पर भी सेवाएं निभा चुके हैं।