लुधियाना (दीपक साथी)। लुधियाना एक्यूपंक्चर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल तथा कोटनीस एक्यूपंक्चर अस्पताल के डॉक्टर डॉ. इंद्रजीत सिंह, डॉ संदीप चोपड़ा तथा डॉक्टर समीउल्लाह (बैंगलोर) को एक्यूपंचर में उनके विशिष्ट योगदान के लिए आयुर्वेद कर्मशाला, (कोट्टक्कल, केरल) की धरती पर राष्ट्रीय एक्यूपंक्चर कॉन्फ्रेंस के उपलक्ष में सर्वश्रेष्ठ एक्यूपंचर प्रेजेंटेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह अवार्ड राज्य सभा मेंबर अब्दुल समद समदानी, डॉ. पी. कुमार गुरुक्कल (अध्यक्ष, ओरिएंटल एकेडमी ऑफ़ एक्युपंचर, केरल) तथा डॉ. अनीशा (कोट्टक्कल म्युनिसिपल चेयरपर्सन) डॉ. सुरेश के. गुप्तन (प्रिंसिपल सरकारी आयुर्वेद कॉलेज) के द्वारा प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राज्यसभा मेंबर अब्दुल समद ने कहा कि पंजाब के लुधियाना शहर में एक्युपंचर चिकित्सा पद्धति के द्वारा सन् 1975 से सफलतापूर्वक इलाज किया जा रहा है तथा डॉ. इंद्रजीत को एक्यूपंक्चर चिकित्सा पद्धति की नुमाइंदगी करने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से सन् 2023 में मनिला, फिलिपींस भी आमंत्रित किया गया जो की सभी भारतवासियों के लिए गर्व की बात है। कार्यक्रम में ओरिएंटल एक्यूपंक्चर फेडरेशन के द्वारा सभी नए एक्युपंचर के माहिर डॉक्टरों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए तथा तथा डॉ. इंद्रजीत तथा डॉ. समीउल्लाह को केरल में जल्दी ही बनाए जा रहे आयुर्वेद तथा एक्यूपंक्चर रिसर्च संस्थान में अपना योगदान देने का आग्रह किया। इस अवसर पर डॉ. इंद्रजीत सिंह द्वारा सभी इसएक्यूपंक्चर के माहिर डॉक्टरों को लुधियाना में चलाए जा रहे एक्यूपंचर रिसर्च सेंटर में आने का निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर एक्यूपंक्चर हेल्थ के विशेष एडिशन का विमोचन भी किया गया।