डॉक्टर कोटनीस अस्पताल में तीज का त्यौहार मनाया

Share and Enjoy !

Shares

लुधियाना. (Rajkumar Sathi) डॉक्टर कोटनीस एक्यूपंक्चर अस्पताल, सलेम टाबरी द्वारा तीज का त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। यह कार्यक्रम डॉ‌. कोटनीस अस्पताल द्वारा चलाए जा रहे सी.पी.एल.आई तथा ओ. डी.आई. सी. प्रोजेक्ट के द्वारा आयोजित किया गया। यह प्रोजेक्ट्स सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोग से चलाए जा रहे हैं।

इस समारोह का मुख्य उद्देश्य पंजाब की युवा पीढ़ी को अपनी अनमोल विरासत के बारे में अवगत करवाना तथा अन्य सामाजिक बुराइयों जैसे कि बाल विवाह, अशिक्षा, तथा नशे के दुरुपयोग आदि के बारे में अवगत करवाना था। इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं तथा बच्चों  ने पंजाब की पारंपरिक वेशभूषा पहनी तथा पंजाब के लोक नृत्य जैसे कि भांगड़ा एवं गिद्दा आदि पर अपनी परफॉर्मेंस दी। इस समारोह में मिस् तीज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतियोगियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में अश्विनी कुमार (एम.सी.सी.), अमरीक सिंह सिद्धू, मैडम पूनम, रेशम नत ने जज के रूप में पहुंच कर अपना योगदान दिया। मिस तीज प्रतियोगिता में शीतल (प्रथम स्थान), कोमल (द्वितीय स्थान) तथा कोमल पाल ने (तृतीय स्थान) प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में डॉ. कोटनीस एक्यूपंक्चर अस्पताल के डायरेक्टर डॉ इंद्रजीत सिंह द्वारा सभी विजेता प्रतियोगियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।

डॉ इंद्रजीत ने यह भी बताया कि पंजाब को अपनी विरासत को संभाल कर रखना होगा तभी पंजाब की युवा पीढ़ी सामाजिक बुराइयों से बचकर उन्नति के नए आयामों को छू पाएगी। कार्यक्रम को आयोजित करने में मिस मनीषा (इंचार्ज, ओ.डी.आई.सी. प्रोजेक्ट), गगनदीप कुमार (इंचार्ज, सी.पी.एल आई. प्रोजेक्ट), मैडम रूपा, मैडम ऋतु, मैडम मीनू, वीनाक्षी, महेश तथा अमन ने अपना विशेष योगदान दिया। कार्यक्रम में डॉ रघुवीर सिंह, उपेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, मैडम रितिका, मैडम वंदना, तथा मैडम हरदीप विशेष रूप से उपस्थित रहें।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *