जीआरपी की सीआईए टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान पकड़ा
लुधियाना (देव सहगल/गगन अरोड़ा)। दूसरे राज्यों से नशीले पदार्थ लाकर जिले में सप्लाई करने वाले नशा तस्करों के खिलाफ जीआरपी की सीआईए टीम ने अभियान चला रखा है। इसके लिए बाहरी राज्यों से आने वाली ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों के सामान की चेकिंग की जा रही है। इसी तरह की रुटीन चेकिंग के दौरान टीम ने डेढ़ किलो अफीम के साथ एक युवक को काबू किया है। उसे कोर्ट में पेश करके रिमांड हासिल करके पूछताछ की जा रही है। जीआरपी की सीआईए टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह ने बताया कि उनकी टीम रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की रूटीन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम की नजर एक ऐसे शख्स पर पड़ी जो , नजरें चुराकर खिसकने की कोशिश कर रहा था। टीम ने उसे रोककर उसके सामान की तालाशी ली। तालाशी के दौरान उसके पास से डेढ़ किलो अफीम बरामद हुई। तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को देकर युवक को हिरासत में लिया गया। पलविंदर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के पहुंचने के बाद उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे रिमांड पर भेज दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी युवक ने बताया कि वह यूपी के जिला बदायूं का रहने वाला है। उसका नाम विक्रम है और ग्रेजुएशन करने के बाद वह बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है। वह खुद ही अफीम खाने का शौकीन है और इसी वजह से वह अफीम के तस्करों के हत्थे चढ़कर यह काम करने लग गया। पलविंदर सिंह के मुताबिक पूछताथ के बाद उसके खिलाफ अगली कानूनी कार्रवाई की जाएगी।