लुधियाना (राजकुमार साथी)। कोरोना वैक्सीन को लेकर चल रही अफवाहों पर विराम लगाने की कोशिश के तहत डिप्टी कमिश्नर वरिंदर शर्मा और उनकी पत्नी प्रवीण शर्मा ने कोरोना की वैक्सीन लगवाई। डीसी ने दूसरी और उनकी पत्नी ने पहली डोज लगवा ली। डीएमसी अस्पताल में वैक्सीन लगवाने के बाद डीसी ने जनता से अपील की कि वह कोविड 19 से संबंधित नियमों व निर्देशों का पूरी तरह पालन करें। जिला प्रशासन कोविड की दूसरी वेव से बन रहे हालातों पर लगातार पैनी नजर रख रहा है। डीसी ने कहा कि 60 साल से ऊपर के बुजुर्ग या 45-59 साल के लोग (विशेष परिस्थितियों में) अपने करीबी निजी या सरकारी अस्पताल में पहुंच वैक्सीन लगवा सकते हैं। पिछले सप्ताह आने वाले पाजिटिव मरीजों की संख्या में चार गुणा इजाफा हुआ है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासन ने नाईट कर्फ्यू पहले ही लागू कर दिया है। सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजक व आमंत्रित अतिथि किसी भी तरह के कार्यक्रम के आयोजन से पहले विचार कर लें। दुनिया में कई देश अभी भी वैक्सीन पाने का इंतजार कर रहे हैं, जबकि हमारे वैज्ञानिकों ने इस समय पर तैयार कर लिया है और अब हमारी ड्यूटी बनती है कि हम वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं।