सेहत विभाग, मगर निगम व जन सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ डीसी ने की मीटिंग
लुधियाना (राजकुमार साथी)। डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक ने सेहत विभाग, नगर निगम व जन सेहत विभाग के अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान उन्हें आने वाले मौसम की सीजनल बीमारियों की रोकथाम के इंतजाम करने को कहा है। मीटिंग में वाटर बोर्न डिजीज से संबंधित बीमारियों मलेरिया, डेंगू, जापानी व दिमागी बुखार, गैस्ट्रो, हैजा, पीलिया व टाइफॉयड पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि लोगों को इन बीमारियों से बचाव संबंधी जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने घर के आसपास गंदा पानी इकट्ठा नहीं होने दें। सिविल सर्जन व नगर निगम मिलकर ऐसे क्षेत्रों में दवा का छिडक़ाव कराएं, जहां गंदा पानी खड़ा होने की ज्यादा संभावनाएं रहती हैं। गांव स्तर पर जागरुकता कैंप लगाएं और लोगों को क्लोरीन की गोलियां बांटी जानी चाहिए। सीवरेज व पीने के पानी की पाइपों की लीकेज भी चेक कराई जानी चाहिए। हर हफ्ते शुक्रवार को ड्राई डे के तौर पर मनाया जाना चाहिए। ताकि मच्छरों के पैदा होने का सर्कल तोड़ा जा सके। इस मौके पर एडीसी (डी) अमित कुमार पांचाल, एडीसी (डी शहरी) संदीप कुमार व सहायक सिविल सर्जन डॉ. विवेक कटारिया भी मौजूद रहे।