हीट-वेव के चलते डिप्टी कमिश्नर ने दिए आगुंतकों को नींबू पानी पिलाने के निर्देश
लुधियाना (राजकुमार साथी)। डिप्टी कमिश्नर के दफ्तर में काम के सिलसिले में आने वाले लोगों की आवभगत अब नींबू पानी से होगी। भविष्य की हीट वेव को देखते हुए डीसी सुरभि मलिक ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी की ओर से हीट वेव-2022 संबंधी जारी की गई एडवाइजरी के मद्देनजर डीसी ने संबंधित विभागों को अपना एक्शन प्लान तैयार करने को कहा है। उन्होंने कहा कि डीसी दफ्तर में काफी दूर-दराज से लोग अपने काम के सिलसिले में आते हैं। इस कारण उन्हें लू से बचाने के लिए नींबू पानी पिलाया जाना चाहिए। हीट वेव के असर को कम करने के लिए उन्होंने जिले में पीने वाले साफ पानी की सप्लाई दरुस्त रखने, अस्थाई पनाहगाहों और लेबर के लिए निर्धारित स्थानों पर छाया आदि का प्रबंध करने, खुले में काम करने वाली लेबर का समय निर्धारित करने, पार्कों के उपयोग को बेहतर बनाने, इमरजेंसी डॉक्टरी सेवाएं, सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवाएं व बिजली का जरूरत के मुताबिक प्रबंध रखने को भी कहा है।