डीपीआरओ और स्टाफ मेंबरों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
लुधियाना (राजकुमार साथी)। दुनिया भर में लाखों लोगों की मौत का कारण बनी विनाशकारी महामारी कोरोना से बचाव के लिए तैयार की गई वैक्सीन को लगाने का काम लगातार जारी है। सरकार की हिदायतों के मुताबिक पहले चरण में हेल्थ केयर वर्करों को यह वैक्सीन लगाई गई।
जबकि दो फरवरी से शुरू हुए दूसरे चरण में कोरोना काल में फ्रंटलाइन वर्कर के तौर पर काम करने वाले मुलाजिमों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है।
इसी कड़ी में जिला लोक संपर्क अधिकारी पुनीत पाल सिंह गिल की अगवाई में विभागीय कार्यालय से जुड़े स्टाफ मेंबरों ने सोमवार को मोहनदई ओसवाल अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगवाई।
वैक्सीन लगवाने के बाद जिला लोक संपर्क अधिकारी पुनीत पाल सिंह गिल ने कहा कि कोरोना वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर जितनी भी अफवाहें फैलाई जा रही थीं, वे सभी झूठी साबित हुई हैं। किसी भी व्यक्ति को वैक्सीन लगवाने के बाद किसी तरह की परेशानी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि हर फ्रंटलाइन वर्कर को यह वैक्सीन लगवानी चाहिए। ताकि वह इस महामारी से सुरक्षित रह सके।