लुधियाना (दीपक साथी)। दयानंद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल लुधियाना, पंजाब में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की प्रोफेसर और प्रमुख डॉ. सुमन पुरी को गायनेकोलॉजी के क्षेत्र में महिला स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने, अनुकरणीय रोगी देखभाल और उत्कृष्ट योगदान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को मान्यता देते हुए असाधारण समर्पण और उत्कृष्टता के लिए लीजेंडरी अवार्ड से सम्मानित किया गया है। डॉ. सुमन पुरी को 15 मार्च को वाराणसी में आयोजित इंडियन एसोसिएशन ऑफ गायनेकोलॉजी एंडोस्कोपिस्ट के राष्ट्रीय सम्मेलन में इंडियन एसोसिएशन ऑफ गायनोकोलॉजी एंडोस्कोपिस्ट के पंजाब चैप्टर का प्रतिनिधित्व करते हुए लीजेंडरी अवार्ड प्राप्त हुआ। उन्होंने आईएजीई 2024 में इनफर्टिलिटी वर्कशॉप के लिए एक फैकल्टी के रूप में भी भाग लिया। डॉ. सुमन पुरी बेसिक एंड एडवांस्ड लेप्रोस्कोपिक ट्रेनिंग के लिए एफओजीएसआई एफिलिएटेड कोर्सेज के कोऑर्डिनेटर हैं। कई छात्रों ने गायनी एंडोस्कोपी में उनके मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त किया है और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। उनके अथक प्रयासों, कम्पैशन और विशेषज्ञता के लिए उनकी सराहना की गई। उन्होंने अनगिनत व्यक्तियों के जीवन पर महत्वपूर्ण और स्थायी प्रभाव डालकर उत्कृष्टता का एक मानदंड स्थापित किया है। सांसद (राज्यसभा) संजीव अरोड़ा ने डॉ. सुमन पुरी को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार डॉ. सुमन पुरी के उत्कृष्ट कार्य की एक और मान्यता है जो बेहतर महिला स्वास्थ्य और रोगी देखभाल के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध और समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि डॉ. पुरी एक प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं जिन्होंने इस अवधि में प्रसिद्धि अर्जित की है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि डॉ. सुमन पुरी भविष्य में भी अपने क्षेत्र में नई उपलब्धियां हासिल करेंगी। डीएमसीएच, लुधियाना के प्रिंसिपल डॉ. जीएस वांडर ने भी डॉ. सुमन पुरी को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि अस्पताल में अत्याधुनिक एंडोस्कोपिक प्रक्रियाएं की गईं हैं। डीएमसीएच के सचिव बिपिन गुप्ता ने भी संस्थान में एडवांसिंग एंडोस्कोपी में डॉ. सुमन पुरी के प्रयासों की सराहना की है।