डीआईजी की पत्नी ने फंदा लगाकर सुसाइड किया, हाथरस मामले की जांच कर रहे हैं डीआईजी चंद्र प्रकाश
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पुलिस के उन्नाव में पीटीएस में तैनात डीआईजी चंद्र प्रकाश की 36 वर्षीय पत्नी पुष्पा ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सुसाइड की वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।
डीआईजी चंद्र प्रकाश की पत्नी लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में रहती थी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। ज्वाइंट सीपी नवीन अरोड़ा ने बताया कि मृतक महिला का कोरोना टेस्ट कराया गया है, जो नेगेटिव आया है। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। डीआईजी इन दिनों हाथरस केस की जांच में जुटे हुए थे।