डाइंग फैक्टरी में धमाका, चार मजदूर घायल, दो लापता
लुधियाना (राजकुमार साथी)। ताजपुर रोड स्थित गीता नगर में डाइंग फैक्टरी में डाई करने वाली मशीन के बॉयलर में ब्लास्ट होने से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। घायलों को निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। सूचना मिलते ही एसीपी दविंदर चौधरी, थाना डिवीजन नंबर 7 व ताजपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि दिन–रात चलने वाले इस फैक्टरी में सुबह करीब 5 बजे भयंकर विस्फोट हुआ, जिससे मशीन के चिथड़े उड़ गए। इसमें 26 वर्षीय अमरजीत, 36 वर्षीय नागमणि, 47 वर्षीय बाबर औ्र 18 वर्षीय मनोज कुमार घायल हो गए। बताया जा रहा है कि दो मजदूर लापता हैं। विस्फोट से साथ लगती जीआर वूलेन मिल्स की दीवार, दो मशीनें व जेनरेटर भी टूट गया।
सूचना मिलते ही विधायक संजय तलवाड़ मौके पर पहुंचे। मिल के मालिक अजय कुमार ने बताया कि वे यहां 28 साल से डाइंग फैक्टरी चला रहे हैं। सुबह करीब साढ़े पांच बजे फोन आया कि विस्फोट हुआ है। अजय ने बताया कि अभी तक इतना बही पता चला है कि डाई मशीन को चलता छोड़ कर्मचारी सो गया था। जिस कारण टेंपरेचर बढऩे के साथ ही मशीन के टैंक का प्रेशर बढ़ गया। जिससे ब्लॉस्ट हो गया।