ठेके से शराब के साथ पैसे भी ले गए लुटेरे

Share and Enjoy !

Shares

ठेके से शराब के साथ पैसे भी ले गए लुटेरे

लुधियाना। तहसील जगरांव के सिधवां बेट रोड पर स्थित गांव रामगढ़ के पास मौजूद सोमवार की सुबह ठेके पर पहुंचे अज्ञात लुटेरे हथियार दिखाकर 31 पेटी अंग्रेजी और 1 पेटी देसी शराब के साथसाथ 2450 रुपये की नकदी भी लूटकर ले गए। थाना सदर जगरांव के एएसआई परमजीत सिंह के मुताबिक सिधवां बेट रोड पर गांव रामगढ़ के नजदीक शराब के ठेके पर कर्मचारी पाइलेस ने बताया कि सोमवार की सुबह करीब साढ़े चार बजे तीन अज्ञात लोग आए। उनके मुंह बंधे हुए थे।

उन्होंने राड से ठेके का शटर उठाया और अंदर दाखिल हो गए। तेजधार हथियार दिखाकर वे लोग अलगअलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब की 31 और देसी शराब की एक पेटी के साथ ही गल्ले में रखे 2450 रुपए भी लूटकर ले गए। रायकोट के मोहल्ला रायका निवासी ठेका इंचार्ज गुरमेल सिंह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *