पुलिस ने नहीं की कार्रवाई तो एसपी से की शिकायत
पूर्णिया (अमर ज्वाला ब्यूरो)। एक 24 साल की महिला पर मोहित हुए ठेकेदार ने उसे फोन पर ही प्रेम जाल में फंसाया, वीडियो काल कराकर उसकी न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर ली और फिर उस पर मिस्त्री पत्नी को छोडक़र उससे (ठेकेदार से) शादी करने का दवाब बनाने लगा। जब वह नहीं मानी तो उसने अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसे देखने के बाद महिला अपने पति के साथ थाने में शिकायत करने गई, लेकिन वहां कार्रवाई नहीं होने के बाद उन्होंने एसपी को शिकायत देकर आरोपी पर केस दर्ज करने की मांग की है। महिला ने पुलिस को बताया कि बीस साल के विकस कुमार ने कहीं से उसका फोन नंबर ले लिया और उसके बाद उसे लगातार फोन करने लगा। पहले तो वह इगनोर करती रही, लेकिन बाद में दोनों के बीच फोन पर बातें होनी लगीं।
एक बार विकास ने उसे झांसे में लेकर वीडियो काल करते हुए उसे कपड़े उतारने को कहा। वह उसकी बातों में आ गई तो विकास ने उसकी न्यूड वीडियो रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद वह उस पर राज मिस्त्री पति को छोडऩे और उससे (ठेकेदार से) शादी करने को दवाब बनाने लगा। जब वह नहीं मानी तो आरोपी ने वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। महिला क आरोप है कि वह विकास के खिलाफ शिकायत लेकर रौटा थाने गए, मगर पुलिस ने आरोपी पर कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वे एसपी दफ्तर में शिकायत करने पहुंचे। एसपी आमिर जावेद का कहना है कि फिलहाल उनके पास शिकायत नहीं पहुंची है। शिकायत आने पर जांच कराकर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।