ट्रेन चलने से पहले ट्रैक पर दौड़ेगा अकेला इंजन, तैयारी शुरू
लुधियाना (राजकुमार साथी)। किसानों की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद जालंधर से ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन चलाने से पहले अकेला इंजन भेजा जाएगा। उसकी रिपोर्ट ओके होने के बाद ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। लॉकडाउन और उसके बाद किसान आंदोलन के कारण बंद पड़ी ट्रेनें अब एक बार फिर शुरू होने वाली हैं।
मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ मीटिंग करने के बाद किसानों ने ट्रेने चलाए जाने को हरी झंडी दे दी थी। इसके बाद अब केंद्र सरकार ने भी ट्रेनों का संचालन करने को हरी झंडी दे दी है। रेलवे ने इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे पहले ट्रैक चेक करेगा।
इंतजाम जांचने के लिए जालंधर स्टेशन पर खड़े सभी इंजन चलाकर देखे जाएंगे। जालंधर स्टेशन से होशियारपुर, नवां शहर और फिरोजपुर के तीनों रूट पर पावर (इंजन) चलाए जाने हैं। जैसे–जैसे पावर अपने रूट पर चलती रहेगी, रेलवे को ट्रैक की फिटनेस की रिपोर्ट मिलती रहेगी। इसकी रिपोर्ट ओके मिलने के बाद ही रेलवे की तरफ से ट्रेनों का संचालन किया जाएगा।