प्रयागराज (अमर ज्वाला ब्यूरो)। स्कूल की टीचर के डांस वाला वीडियो व्हट्सअप स्टेट्स पर लगाना 17 साल की एक छात्रा के जीवन को लील गया। व्हाट्सअप पर डांस का वीडियो देखने के बाद टीचर ने छात्रा को स्कूल से नाम कटवाने की धमकी दी तो छात्रा ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
छात्रा पलक की मां शिखा बताती हैं कि उसकी बेटी पढ़ाई में बहुत होशियार थी। वह बड़ी होकर पुलिस अफसर बनना चाहती थी। उसकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उसने मैडम के डांस की वीडियो अपने व्हाट्सअप स्टेट्स में लगा ली थी। जबकि उसमें पलक खुद भी थी।
इस बात को लेकर मैडम ने उसे फोन करके खूब डांटा और उसका नाम स्कूल से कटवाने की धमकी दे डाली। जिससे वह काफी डर गई और उसने फंदा लगा लिया। पलक ने बताया कि वह इसकी शिकायत करने कैंट पुलिस थाने पहुंचे, मगर पुलिस ने उनकी एफआईआर नहीं लिखी।