‘जोर से बोलो जय माता दी” के जयकारों से गूंज उठा शाकंभरी मंदिर
दूसरे नवरात्र पर हजारों श्रद्धालुओं ने किए मां के दर्शन, प्रशासन ने किए पुख्ता इंतजाम
सहारनपुर (एसएम दानिश)। शिवालिक पर्वतों की श्रृंखलाओं के बीच स्थित सिद्धपीठ मां शाकंभरी देवी मंदिर जोर से बोलो जय माता दी के जयघोष के गूंज उठा। शारदीय नवरात्र के दूसरे दिन हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन किए। व्यवस्था को देखने के लिए स्वयं जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ. एस.चनप्पा खुद मंदिर में मौजूद रहे।
रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तराखंड, हरियाणा व पंजाब से भी हजारों मां शाकंभरी देवी के चरणों में शीश नवाने पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए शनिवार की देर शाम ही जिलाधिकारी अखिलेश सिंह और एसएसपी डॉ. एस. चनप्पा स्वयं शाकंभरी देवी मेला परिसर में पहुंचे थे और और मेले की सुरक्षा–व्यवस्था का जायजा लेते हुए अधिकारियों को जरूरी निर्देश भी दिए। उन्होंने इलाके के सीओ विजयपाल सिंह और मेला प्रभारी हरेंद्र कुमार को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना महामारी के चलते मास्क, सेनिटाइजर एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए। मौके पर थाना मिर्जापुर प्रभारी अमरदीप लाल, चौकी इंचार्ज वीरेंद्र कुमार, एसआई रमेश कुमार व ऋषिपाल इत्यादि भी विशेष तौर पर मेला परिसर में मौजूद रहे।