तरन तारन जिले की गोइंदवाल जेल में बंद थे मनदीप सिंह तूफान व मनमोहन सिंह मोहना, मामूली बहस के बाद चले थे तेजधार हथियार
अमृतसर (सुरिंदर कुमार)। पड़ोसी जिले तरन तारन की गोइंदवाल जेल में बंद सिद्धू मूसेवाला के दो हत्यारों मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन सिंह मोहना की जेल में हुए गैंगवार के दौरान हत्या कर दी गई। एक अन्य बदमाश केशव की हालत गंभीर बताई जा रही है। तरन तारन सिविल अस्पताल के ईएमओ डॉ. जगजीत सिंह के मुताबिक तीन घायलों में से दो की यहां आने से पहले ही मौत हो चुकी थी। जबकि तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
मारा गया गैंगस्टर जज्गू भगवानपुरिया गैंग से जुड़ा मनदीप सिंह तूफान सिद्धू मूसेवाला की हत्या के दौरान स्टैंडबाय शूटर के तौर पर मौजूद था। बताया जा रहा है कि मनदीप तूफान की जेल में कैदियों के साथ किसी बात को लेकर बहस के बाद झड़प हो गई थी। इसके बाद कैदियों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद दोनों गुटों में तेजधार हथियार चल गए। बताया जा रहा है कि जेल में बंद मूसेवाला हत्या में शामिल बदमाश दो गुटों (लारेंस व जज्गू गैंग) में बंट गए थे। जेल के सहायक अधीक्षक हरीश कुमार के मुताबिक इन दोनों गुटों की आपस में लड़ाई हुई थी। मारे गए दोनों बदमाश मूसेवाला की हत्या के बाद अंडरग्राउंड हो गए थे।