एक दिसंबर तक जवाब देने को कहा, एक करोड़ रुपए रिश्वत मांगने के आरोप में जेल में बंद है आशीष कपूर
लुधियाना (राजकुमार साथी)। आय से अधिक संपत्ति मामले में गिरफ्तार किए गए एक करोड़ रुपए रिश्वत मांगने के आरोपी एआईजी आशीष कपूर की पत्नी कमल कपूर से विजिलेंस ने 25 सवालों के जवाब देने को कहा है। उन्हें शुक्रवार को मोहाली के विजिलेंस थाने में बुलाकर यह लिखित सवाल दिए गए हैं, जिनका जवाब देने के लिए उन्हें एक दिसंबर तक का समय दिया गया है। इस मामले में पुलिस के एक डीएसपी के बयानों पर एआईजी आशीष कपूर और एएसआई हरविंदर सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
विजिलेंस ने कमल कपूर से पूछा कि बच्चों की पढ़ाई कहां हुई, कितने बैंक अकाउंट हैं, बैंक अकाउंट में पैसे कहां से आए, लहरागागा, पटियाला और चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी कैसे बनी, किस-किस बैंक में कुल कितने लॉकर हैं, परिवार के पास मौजूद सोने के गहनों की खरीद का बंदोबस्त कैसे हुआ, कमल कपूर के बैंक खाते में मासिक 50 हजार रुपए कहां से आते हैं ।