लुधियाना (राजकुमार साथी)। शहर में रहने वाले 10 वर्षीय वंश व उसके परिवार की मदद के लिए मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाथ बढ़ाया है। पंजाब सरकार ने उसके परिवार को दो लाख रुपए की मदद देने की घोषणा की है। वंश की पढ़ाई का सारा खर्च भी सरकार ही उठाएगी। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर वंश की एक वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें वह परिवार की आर्थिक मदद के लिए सड़क किनारे जुराब बेच रहा था। मुख्यमंत्री ने इस वीडियो को देखने के बाद बच्चे और उसके परिवार से वीडियो काल पर बात की। कैप्टन ने कहा कि उन्हें वंश के स्वाभिमान ने प्रभावित किया है। मुख्यमंत्री ने लुधियाना के डीसी वरिंदर शर्मा को आदेश दिए हैं कि आर्थिक तंगी के कारण वंश ने स्कूल छोड़ दिया था, उसे फिर से स्कूल भेजा जाए। उसकी शिक्षा का पूरा खर्च पंजाब सरकार उठाएगी।