इटावा (अमर ज्वाला ब्यूरो)। उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के गांव कृपालपुर में अपनी बहन के घर से लौट रही युवती को उसके जीजा ने रास्ते में पहल शराब पिलाई और फिर दोस्तों के साथ मिलकर उससे गैंगरेप किया। युवती की शिकायत पर जीजा समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। चौबिया थानाक्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस को बताया कि वह बसरेहर थाना के गांव कृपालपुर निवासी अपनी बहन के घर अकेली गई थी।
उसकी बहन के ससुर ने उसके अकेले आने पर नाराजगी जताई तो वह घर वापस जाने के लिए निकल पड़ी। उसका जीजा अखिलेश उसे मंदिर तक छोडऩे के लिए आ गया। वहां पर उसने उसे शराब पिला दी और उसके बाद मंदिर के सामने एक मकान के पीछे ले गया। वहां जाकर उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जीजा के दोस्त प्रदीप, धारा, नरेंद्र व वकील भी आ गए। इन सभी ने भी बारी-बारी उसके साथ रेप किया। नशा उतरने के बाद उसे होश आया तो वह सीधे थाने पहुंची और आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।