लुधियाना (राजकुमार साथी)। केंद्रीय पंचायती राज मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक चीजों की सप्लाई में सुधार, सामाजिक व आर्थिक विकास में योगदान व बच्चों की रुचि के अनुसार प्रेक्टिस अपनाने के लिए जिले की तीन पंचायतों को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ब्लॉक माछीवाड़ा व रोहले गांव की पंचायत को दीन दयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण तथा गांव चहलां की पंचायत को नाना जी देशमुख रष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार मिला है। डिप्टी कमिश्नर सुरभि मलिक व एडीसी (डी) अमित कुमार पांचाल ने तीनों पंचायतों को नेशनल पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह अधिकारियों व पंचायतों के अच्छे तालमेल व मेहनत के कारण ही संभव हो सका है। श्री पांचाल ने बताया कि 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर जम्मू-कशमीर के सांभा जिले की पाली पंचायत में होने वाले समागम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और विजयी ग्राम पंचायतों को वेब कॉस्टिंग के जरिए पुरस्कार वितरित करेंगे।