जिला बार संघ के पूर्व सचिव को एनआईए का समन
लुधियाना (राजकुमार साथी)। जिला बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव मनदीप सिंह सिद्धू को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैरकानूनी गतिविधियों, विदेश में रहने वाले कट्टरपंथियों के साथ साजिश रचकर देश के खिलाफ विद्रोह के लिए उकसाने के मामले में समन जारी किया है। इस मामले में 15 दिसंबर 2020 को दिल्ली में प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिला बार एसोसिएशन लुधियाना के प्रधान गुरकृपाल सिंह गिल, सचिव गगनदीप सिंह सैनी, उप प्रधान परविंदर सिंह और कोषाध्यक्ष गौतम ऋषि ने एनआईए के इस कदम की निंदा की है। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मंदीप सिद्धू को जारी समन वापस लेने की मांग उठाई है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनआईए केंद्र सरकार के हाथों की कठपुतली बन गई है। पहले भी तीन ट्रांसपोर्टरों को दिल्ली तलब किया जा चुका है। शिरोमणि अकाली दल लीगल विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष परोपकार सिंह घुम्मन ने कहा कि यह किसान आंदोलन को विफल करने का हथकंडा है। किसानों के आंदोलन का समर्थन नहीं करने के लिए लोगों पर दबाव बनाया जा रहा है।