जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी, एक्यूपंचर अस्पताल व सरबत दा भला एनजीओ ने ट्रांजेंडर को राशन बांटा

Share and Enjoy !

Shares

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी, एक्यूपंचर अस्पताल सरबत दा भला एनजीओ ने ट्रांजेंडर को राशन बांटा

लुधियाना (राजकुमार साथी) कोरोना महामारी के चलते अभी लॉकडाउन पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। जिससे हर वर्ग प्रभावित हो रहा है। इसी प्रकार समाज के थर्ड जैंडर को भी इन दिनों बड़े स्तर पर खुशी समागमों के आयोजनों पर रोक लगने समाजिक मेलमिलाप कम होने के कारण आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके मद्देनजर पंजाब सरकार एनजीओ द्वारा समय समय पर इनको राशन इत्यादि मुहैया करवाया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी के सहयोग से डॉ. डीएन कोटनिस एक्यूपंचर सेंटर सरबत दा भल्ला चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 60 से अधिक ट्राजेंड्रर्स को राशन वितरण किया गया।

जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की सचिव कम सीजेएम मैडम प्रीती सुखीजा चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित हुई। सेंटर महासचिव आईपीएस इकबाल सिंह गिल, एनजीओ प्रधान जसवंत सिंह छापा रेशम सिंह सगू कांग्रेस नेता विशेष मेहमान रहे। मेडिकल सुपरिटेडेंट डॉ. इंद्रजीत सिंह ढींगरा ने सभी का स्वागत किया। इकबाल सिंह गिल जसवंत सिंह छापा ने सरबत दा भला ट्रस्ट की गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. ढींगरा ने सेंटर में चल रहे प्रोजेक्टों के बारे में बताया। मैडम सुखीजा ने सेंटर का दौरा किया यहां किए जा रहे समाज सेवी कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर गगन भाटिया कोआर्डिनेटर, अश्वनी सुधेरा, कीमती रावल मनीषा भी उपस्थित रहीं।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *