जिम में की दोस्ती, होटल में लेजाकर किया रेप
चंडीगढ़। मुक्तसर जिले के एक युवक ने चंडीगढ़ की युवती के साथ जिम में दोस्ती की और फिर शादी करने का झांसा देकर वह युवती को होटल में ले गया और उसके साथ रेप किया। थाना सेक्टर 17 की पुलिस ने युवती की शिकायत पर मुक्तसर के मलोट निवासी कर्मवीर खुल्लर के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया की वह सेक्टर 9 स्थित बॉडी जोन में जिम करती थी। 2018 में इस दौरान जिम में उसकी मुलाकात उसी जिम में मुक्तसर के मलोट निवासी कर्मवीर खुल्लर से हुई। दोनों ने आपस में मोबाइल नंबर शेयर किया। इस दौरान उनके बीच प्यार हो गया। कर्मवीर ने उसे शादी करने के लिए प्रपोज कर दिया। कर्मवीर ने उसे फोन कर कहा कि वह शादी की प्लानिंग करना चाहता है। इसलिए वह होटल में कमरा बुक करवा लो। युवती ने कर्मवीर के कहने पर सेक्टर 17 सिथत होटल पार्क में कमरा बुक करवाया। होटल में कर्मवीर ने शादी के नाम पर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। शारीरिक संबंध बनाने के बाद वह शादी करने से मुकर गया।