जालंधर में रहने वाले अखबार के मालिक पर जयपुर में धोखाधड़ी का केस
जालंधर। शहर में रहने वाले अखबार के मालिक अरविंद चोपड़ा और उनकी पत्नी सीमा चोपड़ा पर जयपुर में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। इसी कारण जयपुर के ज्योति नगर थाने की पुलिस उनकी गिरफ्तारी को जालंधर के मॉडल टाऊन स्थित घर पर पहुंची थी। जयपुर के ज्योति नगर थाना के इंस्पेक्टर राजीव ने बताया कि प्रवीन चोपड़ा और सीमा चोपड़ा पर झूठे दस्तावेज लगाकर बैंक से करोड़ों रुपये का गबन करने का आरोप है। दोनों पर आरोप है कि अरविंद व सीमा ने दो अलग–अलग खाते– एक समाचार पत्र और एक गोल्ड रेंज के नाम पर खोलकर उन में करोड़ों का ट्रांजैक्शन किया है। इसमें सारे दस्तावेज नकली पाए गए थे, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया था। जयपुर पुलिस ने मॉडल टाउन स्थित अरविंद चोपड़ा और सीमा चोपड़ा के निवास पर करीब दो घंटे तक सर्च की। पुलिस ने घर में मौजूद उनके रिश्तेदारों से भी पूछताछ की।