जाखड़ ने किया बादल के फैसले का स्वागत
चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पद्म विभूषण अवार्ड भले ही मजबूरी में वापस किया है, लेकिन वह उनके इस फैसले का स्वागत करते हैं। जाखड़ ने कहा कि बादल ने यह फैसला राजनीतिक मजबूरी व भूतकाल में अकाली दल की ओर से काले कृषि कानूनों का साथ देने की बड़ी गलती पर पर्दा डालने की कोशिश के तौर पर किया है। उन्होंने कहा कि बादल के इस फैसले से किसानों के संघर्ष को और बल मिलेगा। भाजपा को भी मामले की गंभीरता को देखते हुए सत्ता की मदहोशी का त्याग कर किसानों की मांगों का हल करना चाहिए। जाखड़ ने कहा कि इन काले कानूनों के संबंध में जब अध्यादेश लाया गया था तो अकाली दल के नेता इन कानूनों को किसानों के लिए वरदान बता रहे थे। बादल ने पुत्र के सत्ता मोह में इन कानूनों को किसान के हित में बताकर जो गलती की थी, अब उस गलती को ढकने की कोशिश की गई है।