जल्द ही चलेंगी सभी रेल गाडिय़ां, तैयारी में जुटा है रेलवे
लुधियाना (राजकुमार साथी)। कोरोना काल का संकट धीरे-धीरे घटने लगा है। इसके साथ ही रेलवे ने सभी ट्रेनों को चलाने की तैयारी भी शुरू कर दी है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक सामान्य ट्रेनों की बजाय स्पेशल ट्रेनों का किराया आम लोगों पर भारी पड़ रहा है। इस कारण रेलवे जल्द ही सभी ट्रेनों का सामान्य परिचालन शुरू करने की तैयारी में जुट गया है। रेलवे ने सभी एक्सप्रेस, मेमू, डेमू और अन्य लोकल पैसेंजर ट्रेनों को फिर से पटरी पर लाने के लिए मार्च तक की तैयारी रखी है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है। जल्दी ही इसे मंजूरी मिलने की उम्मीद है।