जयपुर के गोदाम से 6 करोड़ की नशीली दवाइयां बरामद
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पिछले महीने नशीली दवाइयों के साथ पकड़े गए लोगों से हुई पूछताछ के आधार पर लुधियाना पुलिस ने 6 करोड़ की दूसरी खेप बरामद की है। इससे पहले पुलिस 4 करोड़ की नशीली दवाइयां बरामद कर चुकी हैं। वीरवार को आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस कमिश्नर राकेश अग्रवाल ने बताया कि लुधियाना पुलिस ने 17 सितम्बर को गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों को काबू किया था। उनसे हुई पूछताछ के आधार पर 7 अक्टूबर को दो आरोपियों को राजस्थान के खैरथल अलवर और मुख्य तस्कर को जयपुर के सीकर रोड से गिरफ्तार कर 4 करोड़ रुपए की नशीली दवाइयां बरामद की थी।
लगातार हो रही पूछताछ के दौरान जयपुर शहर के एक किराए के गोदाम के बेसमेंट से 6 करोड़ रुपए दी नशीली दवाइयां बरामद की गई। आरोपियों ने बताया कि यह दवाइयां पंजाब के अलावा हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान व अन्य कई राज्यों में भेजी जानी थी।