जम्मू के लिए गाड़ी चलने से कारोबारियों में खुशी की लहर
लुधियाना (राजकुमार साथी)। लॉकडाऊन और फिर किसान आंदोलन के चलते ट्रेन संचालन बाधित होने की वजह से कारोबारियों में काफी मायूसी देखी जा रही थी। क्योंकि इससे उनका कारोबार प्रभावित हो रहा था। लेकिन शनिवार को नई दिल्ली से जम्मू तवी के लिए चलने वाली गाड़ी जम्मू के लिए रवाना होने पर कारोबारियों ने खुशी जताई है। इसमें सफर कर रहे रामपाल, जतिंदर सिंह, सुरिंदर अरोड़ा, विकास गोयल व रविंदर शर्मा इत्यादि के मुताबिक राजधानी एक्सप्रेस चलने से व्यापारियों को काफी राहत मिली है।
अब वे जम्मू और दिल्ली की मंडियों में आसानी से आ–जा सकेंगे। राजधानी एक्सप्रेस चलने से सभी लोगों को सुविधा होगी और कारोबार बढ़ेगा। फिरोजपुर रेल मंडल के ट्रैफिक मैनेजर आरके शर्मा ने कहा कि रेलवे सभी ट्रेनों को चलाने के लिए तैयार है। सभी व्यवस्थाएं हो चुकी हैं। लेकिन किसान आंदोलन के कारण कुछ परेशानी हो रही है।