नई दिल्ली (अमर ज्वाला ब्यूरो)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री कार्यकाल के दौरान नौकरियां देने के बदले जमीन लेने के मामले में दिल्ली की रोज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यंत्री राबड़ी देवी और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को जमानत दे दी है। हालांकि सीबीआई मे इसका विरोध किया था। उसने कहा था कि सभी आरोपी बड़े पद पर हैं और यह लोग केस को प्रभावित कर सकते हैं। लेकिन कोर्ट ने कहा था कि उसे ऐसा कुछ नहीं लगता। अब मामले की सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। उधर, लालू प्रसाद ने कहा कि हमने कोई ऐसा काम नहीं किया है, जिससे हमें डरना पड़े। सुनवाई होती रहती है। तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी के राज में जो सच बोलेगा, उस पर तो कार्रवाई होती ही है। इस मामले में सीबीआई ने तेजस्वी को भी आरोपी बनाया था। तेजस्वी ने कहा कि यह कोई पहला या आखिरी मामला नहीं है। यह सब तो चलता ही रहेगा। सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि रेल अधिकारी मनदीप कपूर, मनोज पांडे व डॉ. पीएल बंकर के खिलाफ भी केस चलाने की मंजूरी मिल गई है। लैंड फॉर जॉब का यह मामला नया है। जबकि पुराने केस में पहले ही राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव, पूर्व सीएम राबड़ी देवी, उनकी सांसद बेटी मीसा भारती जमानत पर चल रहे हैं। नए केस में तेजस्वी को भी आरोपी बनाया गया है।