जबलपुर में बीच सडक़ ऑटो चालक की बेरहमी से पिटाई, मूकदर्शक बने रहे लोग
भोपाल। जबलपुर में एक मामूली सडक़ हादसे के बाद कार सवार युवकों ने बीच सडक़ ऑटो के ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए दे दिए हैं।
मामला अधारताल थाना क्षेत्र के तहत शोभापुर का है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जब तक ऑटो का ड्राइवर बेहोश नहीं हो गया, कार सवार युवक उसे पीटते रहे। बेहोशी की हालत में भी शटरिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली लोहे की प्लेटों से उस पर हमला किया गया। उसके बाद बाइक पर उल्टा लादकर हमलावर उसे थाने तक ले जाने के लिए रवाना हो गए। पुलिस ने बताया कि 11 अक्टूबर को शाम सवा चार एक युवती मोपेड पर छोटी बहन के साथ जा रही थी। वह शोभापुर ओवरब्रिज पर थी, तभी रांग साइड से पहुंची लोडिंग ऑटो (एमपी-20 एलबी 2370) ने मोपेड में टक्कर मार दी। दोनों मोपेड से नीचे गिर पड़ीं। दोनों युवतियों ने घटना की रात साढ़े नौ बजे अधारताल थाना पहुंचकर सडक़ दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उधर, सोमवार को थाने पहुंचे ऑटो चालक अजीत विश्वकर्मा ने बताया कि वह कंचनपुर से लालमाटी जा रहा था। अचानक मोपेड पर सवार दो युवतियां ऑटो के सामने आ गई, जिससे टक्कर हो गई। उसी समय पीछे से लाल रंग की कार पहुंची, जिसमें सवार अभिषेक उर्फ गुणी दुबे तथा चंदन सिंह उसके पास पहुंचे और मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने पहुंचे लोगों को भी दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अभिषेक व चंदन की तलाश कर रही है।