जदयू के एमएलए ने किया दावा : छह महीने में गिर जाएगी एनडीए की सरकार
पटना। गोपालपुर के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा है कि छह महीने के बाद नीतीश कुमार हटेंगे और तेजस्वी जी मुख्यमंत्री बनेंगे। इस बयान के बाद उनका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने लगा। इस बाबत जब उनसे पूछा गया कि वे पार्टी बदलने वाले हैं क्या, तो उन्होंने वीडियो में कही बातों से पल्ला झाड़ लिया। विधायक ने कहा कि ऐसा कोई बयान उन्होंने नहीं दिया है। सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने नीतीश कुमार छह माह बाद हटेंगे और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे वाली बात अपने विरोधियों को लेकर कही है। विरोधी ऐसी बात सोचते हैं, इस कारण ये सब चल रहा है। बिहपुर विधायक ई. शैलेन्द्र के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल होने के मामले में सफाई देने के लिए विधायक गोपाल मंडल ने प्रेसवार्ता की थी। भाजपा के भागलपुर विधानसभा प्रत्याशी रोहित पांडेय के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में भी उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। गोपाल ने कहा कि रोहित मेरे छोटे भाई हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि चुनाव जीतने के लिए धन, बल की जरूरत होती है। जिस प्रत्याशी के पास संस्कार नहीं हो, जिसके पास पैसा नहीं हो, जिसके पास ताकत नहीं हो, वह चुनाव जीत ही नहीं सकता है।