जच्चा-बच्चा की तंदरुस्ती के लिए होती है विशेष ध्यान की जरूरत

Share and Enjoy !

Shares

जच्चाबच्चा की तंदरुस्ती के लिए होती है विशेष ध्यान की जरूरत

ध्यान रखें ! छोटी सी इंफेक्शन भी बन सकती है गर्भवती की मौत का कारण : डॉ. कंवलजीत

लुधियाना। आम तौर पर लोग समझते हैं कि प्रेगनेंसी होना और महिला की डिलीवरी के दौरान बच्चा पैदा होना एक सामान्य प्रक्रिया है। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। अगर इस पीरियड के दौरान गर्भवती महिला की सही तरीके से देखभाल नहीं की गई और कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा गया तो उसकी जान भी खतरे में पड़ सकती है। क्योंकि गर्भावस्था में महिलाओं को हुई छोटी सी इंफेक्शन भी उनकी मौत का कारण बन सकती है। ओपीडी ब्लॉक में जागरुकता लेक्चर के दौरान पंचम अस्पताल के गाइनी विभाग की प्रमुख डॉ. कंवलजीत कौर ने बताया कि प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं की मौत का एक बड़ा कारण इंफेक्शन भी है। यूरिन वैजीना की छोटी सी इंफेक्शन गर्भवती महिलाओं की किडनी, लिवर ब्रेन जैसे अंदरूनी अंगों के फेलियर का कारण बन सकती है। इस इंफेक्शन से जहां मां प्रभावित होती है, वहीं बच्चा भी इसके प्रभाव से बच नहीं पाता। मरीज और हमारा समाज कुछ सावधानियां बरतकर इस इंफेक्शन को रोक सकता है। जिससे इन मौतों की दर को कम किया जा सकता है। इसके लिए हाथों को लगातार साफ करते रहना चाहिए।

इसके साथ ही शरीर के सभी अंगों की सफाई का ख्याल रखना होगा। अगर पेशाब करते समय दर्द हो,ज्यादा पेशाब आए या उसमें से अजीब गंध आए तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। यूरिनल इंफेक्शन से बुखार भी हो सकता है। इस कारण वेवजह एंटिबायोटिक दवाइयां लेने से बचना चाहिए। डिलीवरी हमेशा उसी हॉस्पिटल में भी करानी चाहिए, जहां सभी सुविधाएं और आधुनिक मशीनें हों। एंटिबायोटिक सिर्फ विशेष स्थिति में ही डॉक्टर की सलाह पर लेनी चाहिए। जब भी कोई परेशानी लगे, तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। तभी जच्चाबच्चा को तंदरुस्त रखा जा सकता है।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *