जंडियाला में रेल ट्रैक पर डटे किसान, तरन तारन के रास्ते अमृतसर पहुंची यात्री गाड़ी
जंडियाला गुरु/ अमृतसर (सुरेंद्र कुमार)। मालगाड़ी के लिए रास्ता देने पर राजी हुए किसानों ने यात्री ट्रेन के लिए रेल ट्रैक खाली करने से इंकार कर दिया। इस कारण ट्रेन को ब्यास से तरन तारन और तरन तारन से अमृतसर ले जाया गया। दो महीने के बाद 550 यात्रियों को लेकर तीन गाडिय़ां गोल्डन टेंपल मेल, सचखंड एक्सप्रेस और पश्चिम एक्सप्रेस अमृतसर पहुंची। किसानों ने जंडियाला गुरु में रेलवे ट्रैक जाम कर रखा था। जिस कारण सभी यात्री ट्रेनों को ब्यास से वाया गोइंदवाल साहिब से तरनतारन होते हुए अमृतसर लाया गया। गत दिवस ही किसान मजदूर संघर्ष कमेटी ने एलान किया था कि वह पैसेंजर ट्रेनें रवाना नहीं होने देंगे।
किसान पिछली रात से ही ट्रैक पर बैठ गए थे। डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा व एसएसपी ध्रुव दहिया सुबह चार बजे भारी फोर्स के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंचे, मगर वे किसानों से ट्रैक खाली नहीं करा सके। इसके बाद ट्रेन का रूट डायवर्ट कर दिया गया।