जंडियाला निवासियों को सताने लगा डेंगू का डंक
जंडियाला गुरू (सुरेंद्र कुमार)। कस्बे में डेंगू का कहर जारी है। मोहल्ला पटेल नगर, कैप्टन महल वाली गली व अन्य कई इलाकों में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इन लोगों में तेज सिरदर्द, मांसपेशियों व जोड़ों में दर्द, उल्टी आना और शरीर पर लाल रंग के चकते बन रहे हैं। अगर इन लक्षणों के साथ प्लेटलेट्स सेलों की संख्या एक लाख से कम हो जाए और सांस लेने में तकलीफ हो तो, इंतजार किए बगैर डॉक्टर को दिखाना चाहिए।
मानांवाला के एसएमओ डॉ. निर्मल सिंह ने कहा कि जिन इलाकों से डेंगू के ज्यादा मरीज आ रहे हैं, वहां कौंसिल की मार्फत दवा का छिडक़ाव किया जा रहा है। ताकि मच्छरों को पैदा होने से रोका जा सके।