छात्रों तक पहुंचा कोरोना वायरस, 15 की रिपोर्ट पॉजिटिव, सरकार ने बंद किए स्कूल
दिल्ली। मिजोरम के दो प्राइवेट स्कूल के 15 छात्र भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। अनलॉक-6 में केंद्र सरकार ने कई स्कूलों को खोलने की इजाजत दे दी है। इस अनुमित मिलने के बाद देशभर में कई राज्यों में कोरोना संकट बीच स्कूलों को फिर से खोला गया था। मिजोरम में इस वक्त 249 एक्टिव केस हैं। हालांकि यहां पर कोरोना से अभी तक एक भी मौत नहीं हुई है। राज्य में 16 अक्टूबर से 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए गए थे। छात्रों में संक्रमण के खतरे को देखते हुए मिजोरम सरकार ने सभी स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।