लुधियाना (राजकुमार साथी)। माछीवाड़ा में छह बच्चों की मां को मिलने पहुंचे उसके प्रेमी को लोगों ने पकड़ लिया और उसका मुंह काला कर सिर मुंडवा दिया। पीडि़त ने पुलिस को शिकायत देकर महिला के ससुराल वालों पर उसे नौ दिन तक बंधक बनाकर रखने और सिर पर पेशाब करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। धूरी निवासी रवि ने बताया कि उसका अफेयर माछीवाड़ा की एक विवाहिता से चल रहा है। पिछले ढाई वर्ष से वह एक-दूसरे से प्यार करते हैं। महिला 6 बच्चों की मां है। वह भी उससे प्यार करती है। वह 2 दिन इक्ट्ठे अहमदगढ़ रहे थे। महिला अपनी बेटी को ननिहाल से लेने के लिए अहमदगढ़ गई थी। कुछ मोहल्ले वालों ने उन्हें चाय-पानी पीते हुए किसी दुकान पर पकड़ लिया। उन्हीं लोगों ने महिला के ससुराल और मायके वालों को फोन करके मौके पर बुलाया। प्रेमिका के ससुराली गांव की प्रधान छिंदर कौर की जिम्मेदारी पर उसे माछीवाड़ा साहिब में 22 अगस्त को लेकर आए। करीब 9 दिन उन लोगों ने उसे अपने पास रखा। रवि ने बताया कि पहली बार गलती से उससे महिला के फोन पर मिस कॉल चली गई। मिस कॉल के बाद अचानक से महिला से उसकी बातचीत होने लगी। इसी दौरान उनकी नजदीकियां बढ़ गईं, लेकिन परिवारों को इस बारे में पता लग गया। आरोपियों ने प्रेमी-प्रेमिका का एक-दूसरे के हाथों से मुंह काला करवाया। रवि का आरोप है कि उससे एक लाख रुपए मांगे गए। पैसे नहीं देने पर कथित आरोपियों ने उसका मुंह काला करके उसका सिर मुंडवा दिया। उसके गले में जूतों का हार पहना कर सिर पर पेशाब किया। DSP जसविंदर ने कहा कि मामले उनके ध्यान में है। पीड़ित व्यक्ति के बयानों के आधार पर मामले की जांच करके कार्रवाई जरूर की जाएगी।