चित्रकूट में 14 साल की लडक़ी से गैंगरेप, पीडि़ता ने लगाई फांसी
लखनऊ। राज्य के चित्रकूट जिले के मानिकपुर थाना क्षेत्र की सरैया चौकी के तहत पड़ते गांव में 14 वर्षीय दलित युवती के साथ 3 लोगों ने गैंगरेप किया। सूचना मिलने के बावजूद पुलिस ने न तो पीडि़त परिवार की रिपोर्ट लिखी और न ही पीडि़ता का मेडिकल कराया। जिससे तंग आकर युवती ने फंदा लगाकर जान दे दी।
लडक़ी की मौत के बाद पुलिस ने आनन–फानन में एससीएसटी एक्ट के तहत मुकद्दमा दर्ज कर लिया। घटना 8 अक्टूबर की बताई जा रही है। पीडि़ता के साथ तीन लोगों ने गैंगरेप किया। घर पहुंचकर पीडि़ता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी तो वे उसे लेकर सरैया चौकी पहुंचे और शिकायत दी। लेकिन पुलिस ने उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। 13 अक्टूबर की सुबह लडक़ी के मां–बाप काम करने के लिए खेत पर चले गए। इस बीच पीडि़त युवती घर पर अकेली थी। उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सीओ रजनीश यादव ने बताया कि फिलहाल गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है, इस वजह से एससीएसटी एक्ट में रिपोर्ट दर्ज की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी। उधर, पीडि़ता के पिता का कहना है कि उनकी बेटी के साथ गैंगरेप हुआ था। आरोपियों पर कार्रवाई न होते देख बेटी ने खुदकुशी कर ली।