चाइना डोर बेचने वाले चार गिरफ्तार
लुधियाना (राजकुमार साथी)। सख्त पाबंदियों के बावजूद चाइना डोर बेचने का धंधा लगातार जारी है। जिसके चलते पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाइनीज डोर के गट्टू बरामद किए हैं। थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने चाइना डोर के साथ गांधीनगर निवासी सिमरनजीत सिंह व कारबारा निवासी विशाल सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि 11 दिसंबर को उनकी पुलिस टीम वेद मंदिर चौक के समीप मौजूद थी। जहां उन्हें सूचना मिली कि आरोपी एक्टिवा पर गांधी नगर चौक की ओर चाइना डोर बेच रहे हैं। जिन्हें मौके से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार गट्टूचाइना डोर बरामद की। पुलिस ने फतेहगढ़ मोहल्ला के रहने वाले सुजल को गिरफ्तार किया। आरोपी अपने घर के बाहर चाइना डोर बेच रहा था। जिसे पुलिस ने रेड करके 4 गट्टू चाइना डोर के साथ गिरफ्तार किया। तीसरे मामले में थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस ने ही किला मोहल्ला के रहने वाले सोनू कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी 11 दिसंबर को अपनी साइकिल की दुकान पर पाबंदी शुदा चाइना डोर बेच रहा था। जिसे गिरफ्तार कर उसके कब्जे से पांच गट्टू चाइना डोर बरामद की गई।