चंडीगढ़ में हुई नेहा–रोहन की वेडिंग रिसेप्शन
चंडीगढ़। मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ व राइजिंग स्टार फेम सिंगर रोहन प्रीत सिंह की वेडिंग रिसेप्शन पार्टी चंडीगढ़ के जीरकपुर में स्थित अमलतास रिसॉर्ट में आयोजित की गई। केक कटिंग सेरेमनी के बाद नेहा कक्कड़ ने रोहन प्रीत के लिए “लिखे सी संजोग साढे तेरे नाल नी” गीत गाया। इसके बाद रोहन प्रीत ने भी “मैं तेरा तू मेरी छड्ड न जावीं वे” गाने पर परफॉर्म किया। रिसेप्शन पार्टी में 200 मेहमान ही बुलाए गए थे। पंजाबी सिंगर बानी संधु, निंजा, अर्श मैनू, नावेद अख्तर और अफसाना खान ने अपने गीतों से पार्टी में खूब रंग जमाया। रिसेप्शन पार्टी में सिंगर जस्सी गिल, बबल राय, कमल खैरा और बी प्राक भी पहुंचे।