घर-घर खाना पहुंचाकर कोरोना मरीजों के लिए मसीहा बनी सुक्खी

Share and Enjoy !

Shares

लुधियाना (राजकुमार साथी)। शहर के अर्बन एस्टेट दुगरी की रहने वाली सुखविंदर कौर सुक्खी इन दिनों कोरोना पॉजिटिव मरीजों के लिए मसीहा बनकर सामने आई है। महामारी के इस दौर में जहां लोग इंसानियत को भूल रहे हैं और अपने सगे परिजन अपनों का दाह-संस्कार करने से भी कतरा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर कोई रिश्ता नहीं होने के बावजूद सुक्खी कोरोना पॉजिटिव मरीजों को उनके घर ताजा भोजन पहुंचाकर मानवता की मिसाल पेश कर रही है। अजीत फाऊंडेशन के नाम से एनजीओ और डॉक्टर आंबेडकर नगर में गरीब बच्चों के लिए फ्री स्कूल चला रही सुक्खी अपनी संस्था के सहयोगियों की मदद से खुद ही घर में भोजन तैयार करती हैं औऱ् फिर उन्हें पैक करके कोरोना मरीजों के गेट पर टांग आती हैं।

सुक्खी बताती हैं कि उनके मन में जब यह ख्याल आया तो उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी इच्छा जाहिर की। सबसे पहले अर्बन इस्टेट दुगरी से ही एक महिला डॉक्टर की काल आई कि उन्हें इस मदद की जरूरत है। धीरे-धीरे फोन आने का सिलसिला बढ़ने लगा। लोकल के अलावा अब बाहरी राज्यों से लोग फोन करके उन्हें लुधियाना के दुगरी एरिया के फेस वन व फेस टू में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के लिए मदद के तौर पर ताजा भोजन की मांग करने लगे। वह चाहती है कि दुगरी इलाके में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज भूखा नहीं सोए। इसके लिए वह तथा उनकी एनजीओ की सहयोगी महिलाएं लगातार काम कर रही हैं।

Share and Enjoy !

Shares

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *