ग्यासपुरा में 85 लाख से बनेगी सडक़
लुधियाना (राजकुमार साथी)। ग्यासपुरा के न्यू अंबेडकर नगर गली नंबर तीन की गलियों व नालियों का निर्माण कार्य शुरू हो गया। समाजसेवी दिनेश तिवारी की अध्यक्षता में वार्ड नम्बर-29 के कांग्रेस पार्टी के वार्ड इंचार्ज कृष्ण मोहन शुक्ला ने इसका उद्घाटन किया। शुक्ला ने कहा कि अब तक वार्ड को जितना भी पैसा सरकार से मिला है, उन पैसों के द्वारा वार्ड के विकास के लिए बिना भेदभाव के खर्च किया गया है। यह गली 20 साल से कच्ची है। यह गली श्री राम जानकी बाला जी मंदिर से सम्राट कालोनी की सडक़ को आपस में जोड़ेगी।
शुक्ला ने कहा कि सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की ओर से जारी हुए फंड से सडक़ का निर्माण कार्य चलेगा। यह राशि लाकडाउन से पहले की जारी की गई है। लाकडाउन के चलते काम रुका हुआ था। शुक्ला ने बताया कि फंड आने के कारण मुख्यमंत्री कार्यालय से निर्देश जारी हुआ है कि वह सडक़ों का काम पूरा करवाएं, ताकि लोगों को पेश आ रही रही परेशानी को दूर किया जा सके। इस मौके पर दिनेश तिवारी, राकेश पांडेय, सुरेश ठेकेदार, सुरेश उर्फ निक्कू पांडेय, ओम प्रकाश व अन्य लोग मौजूद रहे।