गो कोरोनो गो कहने वाले केंद्रीय मंत्री को हुआ कोरोना
दिल्ली। अप्रैल में गो कोरोना गो का नारा लगाने वाले केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले को कोरोना हो गया है। टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को घर में ही क्वारंटाइन कर लिया है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत सामान्य है। एक दिन पहले ही अभिनेत्री पायल घोष को अपनी रिपब्लिकन पार्टी में शामिल कराने के लिए आयोजित राजनीतिक कार्यक्रम में ठुड्डी तक ही मास्क पहने हुए दिखाई दिए थे। पायल घोष कुछ दिन पहले फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप पर रेप का आरोप लगा चुकी हैं।