लुधियाना (राजकुमार साथी)। विधायक गुरप्रीत सिंह गोगी ने इलाके के लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए दक्षिणी बाईपास के नहर किनारे पर वाहनों की आवाजाही के लिए जवद्दी पुल का कट खुलवा दिया। विधायक ने बताया कि जवद्दी व कैनाल एवेन्यू के लोग लंबे समय से इस कट को खोलने की मांग करते आ रहे थे, क्योंकि वाहनों को यू-टर्न लेने के लिए दुगरी या पक्खोवाल रोड के पुल तक जाना पड़ता था। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को कट के दोनों तरफ स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक लाइट्स लगाने को कहा है। इस कट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। इस मौके पर नगर निगम व पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ इलाके के लोग भी मौजूद रहे।