गैस कटर के काटते समय लगी एटीएम में आग, 5.23 लाख रुपए जले
लुधियाना (राजकुमार साथी)। चोरों ने फिरोजपुर रोड स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक की ब्रांच के बाहर लगे एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की। लेकिन ऐसा करते समय एटीएम में ही आग लग गई और इससे एटीएम बॉक्स में रखे 5.23 लाख रुपए जलकर राख हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना सराभा नगर की पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पर्चा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दिए बयान में बैंक मैनेजर अमर कुमार ने बताया कि 14 दिसंबर की सुबह साढ़े 7 बजे उन्हें एटीएम मशीन खोलने वाले सुनील का फोन आया कि एटीएम में आग लगी हुई है।
जिससे एसी भी जल गया है। एटीएम के सीसीटीवी से पता चला कि सुबह 4.20 बजे एक पगड़ीधारी शख्स ने कैमरे पर स्प्रे किया और उसका मुंह घुमा दिया। आरोपी ने साथ में लाए गैस कटर से एटीएम को काटा। लेकिन एटीएम काटते हुए आग अंदर पड़े नोटों तक पहुंच गई और वे 5.23 लाख रुपये जलकर राख हो गए। नोटों में आग लगने के बाद चोर गैस कटर, चाबी और बाकी का सामान वहीं छोडक़र फरार हो गए।