नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली व राजस्थान में गैंगस्टर के ठिकानों पर एक साथ की रेड
लुधियाना (राजकुमार साथी)। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गुर्गों को पकडऩे के लिए नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को पंजाब, हरियाणा, यूपी, दिल्ली व राजस्थान में गैंगस्टर के 20 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। टीम ने यमुना नगर से लॉरेंस के करीबी काला राणा के गुर्गे सिमरनजीत बावा को हिरासत में लिया है। बावा कुछ दिन पहले ही जेल से जमानत छूटकर आया था। लुधियाना में रवि राजगढ़ के घर भी एनआईए ने रेड की।